Jaunpur News: जौनपुर में नदी किनारे स्थापित हुई निषाद राज की मूर्ति | Naya Sabera Network
ओलंदगंज से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर के जोगियापुर में शास्त्री पुल निषाद घाट के समीप भगवान निषाद राज की मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर पर भगवान निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयंती पर धार्मिक शोभा यात्रा निकाला गया। सांस्कृतिक महोत्सव रामायण पाठ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। बता दें कि भगवान निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयंती के अवसर पर जोगियापुर शास्त्रीपुल निषाद घाट के समीप समाजसेवी संस्थापक आयोजन धर्मेंद्र निषाद ने भगवान निषादराज की मूर्ति का स्थापना की। इस दौरान रामायण पाठ, भण्डारे व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर में आकाश की नई शाखा का शुभारंभ | Naya Sabera Network
जौनपुर में पहली बार स्थापित हुई है निषादराज की मूर्ति
ओलन्दगंज से लेकर मियांपुर तक भगवान निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयंती पर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भारी भीड़ जुटी। गाने बजाने के साथ शोभायात्रा शास्त्री पुल के समीप निषाद राज घाट पर पहुंचा। कार्यक्रम के संस्थापक आयोजक समाजसेवी धर्मेंद्र निषाद ने कहा कि जिले में यह पहली बार निषाद राज की मूर्ति की स्थापना हुई है। इसमें जिले के सभी समाज के लोगों का विशेष सहयोग रहा है। यह स्थान धार्मिक आस्था का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुंबई में था पति, पत्नी के साथ सात साल से हो रहा था गलत काम, फिर... | Naya Sabera Network
रंग लाया धर्मेंद्र निषाद का अथक प्रयास
बृजेश निषाद ने कहा कि यह धर्मेंद्र निषाद के अथक प्रयासों से संभव हो पाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज निषाद ने की। इस अवसर पर मुकेश, गोलू, अमरीश निषाद, बृजेश निषाद एडवोकेट, दिनकर जोगी, तिलकधारी निषाद, राममूरत निषाद, राजकुमार बिंद, मुकेश निषाद, प्रदीप निषाद, राजकुमार निषाद, गुलाबचंद, बबलू मौजूद रहे। संचालन शिवपूजन निषाद ने किया।
यह भी पढ़ें | जौनपुर पर मेहरबान हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करोड़ों की लागत से शुरू हुआ नया काम | Naya Sabera Network