जौनपुर: डीआईजी का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, खुशी से झूम उठा परिवार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चेतन सिंह
बरसठी। स्थानीय क्षेत्र के सिरौली (रनापुर) गांव निवासी एक और युवक का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। अपने पिता की प्रेरणा से सफल हुए हर्षवर्धन पांडेय अब सरहद की निगहबानी को तैयार है।
अमेठी में तैनात त्रिसुंडी सीआरपीएफ के डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद पांडेय लेफ्टिनेंट हर्षवर्धन के पिता है। राजेन्द्र 1993 में सहायक कमांडेट सीआरपीएफ में शामिल हुए थे। हर्षवर्धन की माँ शिव देवी पांडेय गृहणी है। लेफ्टिनेंट हर्षवर्धन ने अपनी स्कूली शिक्षा ब्लूबेल्स इंटरनेशनल स्कूल साउथ दिल्ली से की और 2019 में 12वी कक्षा उत्तीर्ण कर अपने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित एनडीए परीक्षा में सफलता हासिल कर ली।
गौरतलब हो कि, बीते 10 जून को होने वाली पासिंग परेड के बाद भारतीय सेना को 331 युवा अफसरों की टोली मिल गई है। इसके अलावा सात मित्र देशों के 42 कैडेड भी आईएमए से बहुत ही कड़ा प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बने है।
लेफ्टिनेंट हर्षवर्धन पांडेय के पिता डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद पांडेय के पारिवारिकजनो के पृष्ठभूमि के विषय मे बताया गया कि, उनके चार भाइयों में से एक डॉ. अनिल कुमार पांडेय भदोही जिले में रेडियोलॉजिस्ट है वही दूसरे राकेश कुमार पांडेय प्रयागराज हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता और तीसरे सबसे छोटे मनोज कुमार पांडेय इंटर कॉलेज मथुरा में शिक्षक है।
इनके पिता कडेडिन पांडेय एक धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति है। वे अपनी पत्नी अमरावती पांडेय के साथ पैतृक गांव में ही रहते है। आपको बताते चले कि, क्षेत्र के दो गांवों के बेटों का पहले ही प्रयास में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने से बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
पहला बसहरा गांव निवासी लेफ्टिनेंट अभिषेक शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला एवं दूसरा सिरौली 'रनापुर' गांव निवासी लेफ्टिनेंट हर्षवर्धन पांडेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पांडेय को क्षेत्रीय जनों एवं शुभचिंतको द्वारा परिवार को बधाई देते नही थक रहे। हर कोई गर्व से सीना चौड़ा कर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |