Jaunpur News: जौनपुर में आकाश की नई शाखा का शुभारंभ | Naya Sabera Network
आकाश इंस्टीट्यूट की जौनपुर शाखा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। देश की अग्रणी कोचिंग संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट ने मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली अपनी नई शाखा का शुभारंभ जौनपुर में किया है। यह नया केंद्र संस्थान की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह देशभर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना चाहता है। इस नई शाखा में आधुनिक सुविधाएं। अनुभवी शिक्षकों की टीम और पूरी तरह से तैयार की गई अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई गई है ताकि छात्र NEET, JEE और फाउंडेशन स्तर की परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें। आकाश इंस्टीट्यूट के क्षेत्रीय निदेशक मुकेश तिवारी ने कहा कि जौनपुर में हमारी नई शाखा का उद्घाटन करते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है। हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र तक बेहतरीन मार्गदर्शन और संसाधन पहुँचें जिससे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पेयजल संकट से जूझ रहा पीएचसी सोंधी | Naya Sabera Network
निरंतर करते रहें संघर्ष : डॉ. हरेंद्र सिंह
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ. हरेन्द्र सिंह ने अपनी जीवन के संघर्ष को याद करते हुए छात्रों को निरंतर संघर्ष के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. अरुण मिश्रा ने आर्थिक रुप से कमजोर व पिछड़ों छात्रों पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. आरपी यादव ने अपने छात्र जीवन के कुछ रोचक घटनाओं का वर्णन किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाज से पुलिस को जोड़कर करें समाज सेवा : सीओ सिटी | Naya Sabera Network
आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू : हेमंत मिश्रा
आये हुए अतिथियों का स्वागत नीरज कुमार सिंह एवं आभार आकाश इंस्टीट्यूट जौनपुर के ब्रांच मैनेजर हेमंत मिश्रा संस्थान द्वारा कक्षा कक्ष और डिजिटल दोनों प्रकार के कार्यक्रमों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) और अन्य स्कॉलरशिप परीक्षाओं के माध्यम से छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हिंदू सनातनी, रामभक्तों ने निकाली शोभा यात्रा | Naya Sabera Network
कार्यक्रम में सम्मानित विशिष्टजन रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विशेष रूप से मां दुर्गा जी विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह, प्रकाश ग्लोबल के निदेशक प्रकाश सिंह, एलाफडेल के प्रबंधक संजीव तिवारी, माउंट लिट्रा की प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता मिश्रा, विजय प्रताप इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता राय, मानक पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल निशा उपाध्याय, डॉ. गिरीश चंद्र सिंह, डॉ. सुलोचना सिंह, विनय कुमार सिंह, सुधान्सु सिंह, रोहित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सीके सर, पूर्व सभासद विनय सिंह, विकेश उपाध्याय, मनोज वत्स, मधुकर तिवारी, दिनेश तिवारी, संजय सिंह एवं जिले के गणमान्यजन व आकाश इंस्टीट्यूट के कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अनैतिक शोषण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Naya Sabera Network
विज्ञापन |