Jaunpur News: अनैतिक शोषण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Naya Sabera Network

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने खिलाफ किये गये अनैतिक शोषण का केस जफराबाद थाने पर दर्ज कराया है। पुलिस ने उक्त मामले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। महिला का पति रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहता है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हिंदू सनातनी, रामभक्तों ने निकाली शोभा यात्रा | Naya Sabera Network

महिला को बगल के एक गांव के युवक ने अपने प्रेम जाल में फांस लिया और दोनों ने आपस में सम्बन्ध भी बनाये। युवक ने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल की धमकी देकर सात साल तक संबंध बनाता रहा। इधर एक हफ्ते पहले जब महिला का पति मुम्बई से पुनः वापस लौटा तो महिला ने अपने ऊपर चल रहे इस सितम को अपने पति को अवगत कराया। दम्पति इस मामले को लेकर जब थाने पर पहुंचा तो प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव हरकत में आ गये। उन्होंने देर न करते हुए केस दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने आरोपी युवक दीपक निषाद पुत्र हौसला निषाद निवासी अहमदपुर थाना जफराबाद को शनिवार को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें