Jaunpur News: जौनपुर में उतरा 'प्लेन', प्लेन से निकलते ही दिखा 'बुर्ज खलीफा' | Naya Sabera Network

फनलैंड प्रदर्शनी में आकर्षक झांकियां देख खूब सेल्फी ले रहे जौनपुरवासी

plane-landed-jaunpur-burj-khalifa-visible-soon-got-plane

बिपिन सैनी

जौनपुर। जौनपुर के रिवर व्यू होटल के बगल में खाली पड़े मैदान में एक 'प्लेन' लैंड किया है और जब 'प्लेन' से लोग बाहर निकल रहे हैं तो बाहर निकलते ही उन्हें 'बुर्ज खलीफा' दिखाई दे रहा है। यह कलाकारी फनलैंड प्रदर्शनी में देखने को मिल रही है। ऐसा लग रहा है कि मानो खाली पड़े मैदान में प्लेन उतर गया हो। प्लेन को बहुत ही अच्छे ढंग से बनाया गया है। वह देखते में बिल्कुल असली मालूम पड़ता है। प्लेन में लोग इंट्री कर रहे हैं तो वह बहुत खुशी दिखाई देते हैं और सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाते। इन दिनों इन्ही आकर्षक कलाओं और प्रदर्शनी का आनंद लेने के लिए फनलैंड प्रदर्शनी में इन दिनों महिलाओं, बच्चों, युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। 

plane-landed-jaunpur-burj-khalifa-visible-soon-got-plane

लोगों के मनोरंजन का केंद्र बने आकर्षक झूले

वहीं प्रदर्शनी में लगे अनेक प्रकार के आकर्षण झूले लोगों के मनोरंजन के केंद्र बने हुये हैं। इस बाबत पूछे जाने पर मेले के आयोजनकर्ता अनिल कुमार एवं साहिल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि जो झूले बड़े-बड़े महानगरों में ही उपलब्ध रहते थे, वह जनपद के जनता के लिये मनोरंजन के लिए उपलब्ध हैं। प्रदर्शनी द्वारा जनपद के लोगों के लिए मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा गया है। शाम होते ही युवाओं की भारी भीड़ मेला क्षेत्र पर उमड़ रही है।

plane-landed-jaunpur-burj-khalifa-visible-soon-got-plane

'इंडियन एयरलाइन' से प्रवेश 

वहीं जनपदवासी प्रदर्शनी में अपने परिवार बच्चों के साथ लेकर मुख्य द्वार पर आकर्षण का केंद्र बने इंडियन एयरलाइन से प्रवेश कर देशी विदेशी झुले, अनेक प्रकार के बने सेल्फी पॉइंट का आनंद लेते हुए नज़र आ रहे हैं। गृहणी महिलाओं ने सौदर्य प्रसाधन, घरेलू सामान, परिधान, बर्तन आदि की खरीददारी करते हुए नजर आईं। मैदान पर लगे बड़े-छोटे झूले में टवॉय ट्रेन के अलावा अनेक प्रकार मनोरंजन बच्चों एवं युवाओं के आकर्षण का केन्द्र बने हुये हैं। इसमें बटर फ्लाई, लोटस, एफिल टॉवर, शिमला थीम सिटी सेल्फी पॉइंट पर युवा बच्चे महिलाएं तस्वीरें अपने मोबाइल में ले रहे हैं।

plane-landed-jaunpur-burj-khalifa-visible-soon-got-plane

प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक मेला

वहीं दूसरी ओर अनेक प्रकार के व्यंजन फास्ट फूड सेंटर के स्टाल मेला क्षेत्र में जगह जगह लगाये गये हैं। आयोजनकर्ता अनिल कुमार एवं साहिल श्रीवास्तव ने बताया कि मेला प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक चल रहा है। 

plane-landed-jaunpur-burj-khalifa-visible-soon-got-plane

जौनपुर में आयोजित इस मेले के माध्यम से सभी के सहयोग से जनपवासियों का मनोरंजन करने कराने का लक्ष्य लेकर आये हैं। इसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग है। स्थानीय पुलिस भी मेले में सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है।

plane-landed-jaunpur-burj-khalifa-visible-soon-got-plane

यह भी पढ़ें | Jaunpur News : लेखपाल संघ भवन निर्माण को लेकर अधिवक्ता, प्रशासनिक कर्मचारी हुए आमने-सामने | Naya Sabera Network 


S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें