Jaunpur News : लेखपाल संघ भवन निर्माण को लेकर अधिवक्ता, प्रशासनिक कर्मचारी हुए आमने-सामने | Naya Sabera Network
हुई तीखी नोक-झोक, डीएम के निर्देश पर निर्माण कार्य पर लगा ब्रेक
अब्दुल हक अंसारी
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में एक अर्से से लेखपाल संघ द्वारा की जा रही लेखपाल संघ भवन कार्यालय के निर्माण की मांग को उस समय सफलता के पंख लग गये थे। जब तहसील प्रांगण में तहसीलदार आवास के सामने बेकार पड़े जर्जर गार्ड भवन को जमींदोज कर लेखपाल संघ भवन कार्यालय के लिए एसडीएम सुनील कुमार भारती द्वारा गत दिवस भूमि पूजन किया गया। निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही अधिवक्ताओं द्वारा उक्त निर्माण के विरोध के स्वर गूंजने लगे। लेखपालों ने संगें बुनियाद के निर्माण के बाद ज्यों निर्माण कार्य आगे बढ़ा कि तहसील बार एसोसिएशन ने जमकर विरोध करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया। इस मामले को लेकर दौरान तहसील बार एसोसिएशन केराकत के पदाधिकारियों, तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी हुई।
अधिवक्तागणों की मांग
बैठक में अधिवक्तागणों की मांग थी कि उक्त निर्माण कार्य रोक कर अधिवक्ताओं के बैठने के लिए दिया जाय के शर्त पर अधिवक्तागणों ने अपनी चली आ रही न्यायालय बहिष्कार आंदोलन को वापस ले लिया। इसके बाद फिर लेखपाल संघ ने अपना निर्माण कार्य शुरू कराया। फिर अधिवक्ताओं ने निर्माण कार्य रोकवा दिया। यह विवाद चल ही रहा था कि शुक्रवार को लेखपालों द्वारा भवन निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जिसे देखकर अधिवक्तागण आक्रोशित हो गये। निर्माण कार्य रोकवा दिया। कुछ देर के बाद तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया और एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी तो दूसरी तरफ अधिवक्तागण आमनेसामने आ गये। उसी दौरान एसडीएम सुनील कुमार भारती भी पहुंच गये।
प्रयागराज से डीएम को आया फोन
बताते हैं कि बार काउन्सिल प्रयागराज के पदाधिकारियों के फोन जिलाधिकारी जौनपुर के यहां आ गया जिसे गंभीरता से लेकर डीएम ने फोन पर एसडीएम से तत्काल निर्माण कार्य रोक कर जौनपुर वार्ता के लिए बुला लिया। वहीं दूसरी ओर तहसील बार एसोसिएशन केराकत अध्यक्ष राजमणी यादव सहित कुछ वरिष्ठ अधिवक्तागणों के साथ जौनपुर पहुंच गये। जौनपुर पहुंचने पर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन जौनपुर के पदाधिकारियों ने डीएम के गैर मौजूदगी में एसडीएम सुनील कुमार भारती से वार्ता किया तथा यह निर्णय लिया कि शनिवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व तहसील प्रशासनिक अधिकारियों के साथ केराकत में बैठक कर एक सर्वमान्य हल निकालने का प्रयास किया जायेगा। बहरहाल लेखपाल संघ भवन निर्माण कार्य फिलहाल रुका हुआ है। शनिवार को होने वाली बैठक में क्या निर्णय होगा? यह तो आने वाला समय ही बतायेगा जिस पर लोगों की जिज्ञासाभरी निगाहें टिकी हुई हैं।