Jaunpur News: जौनपुर में 300 करोड़ की लागत से लग रहा कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट | Naya Sabera Network
युवाओं को मिलेंगे रोजगार, गैरवाह में हुआ भूमिपूजन
अवनीश पाण्डेय
सुइथाकलां, जौनपुर। क्षेत्र के गैरवाह में इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा प्रस्तावित सीबीजी (कंप्रेस्ड बायो गैस) प्लांट के निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। प्लांट के निर्माण में लगभग तीन सौ करोड़ रुपए लागत आने का अनुमान है। प्लांट को पूरी तरह बनकर तैयार होने में दो वर्ष का समय लगेगा। करीब चालीस एकड़ भूमि में बनने वाले उक्त प्लांट के निर्माण के लिए भूमि पूजन कंपनी के प्रबंध निदेशक कैप्टन रेवती रमण पांडेय द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि प्लांट से 115 टन धान की पराली से 15 टन प्रतिदिन सीबीजी गैस का उत्पादन होगा, जो सीएनजी की ही तरह वाहनों में उपयोग के अलावा बिजली उत्पादन, ईंधन के रूप में भी प्रयोग की जाएगी जिससे प्रदूषण की समस्या से भी काफी हद तक निजात मिलेगी।
धान की पराली से होगी बायो सीएनजी गैस तैयार
उन्होंने बताया कि प्लांट की स्थापना के बाद हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। धान के खेतों में प्रतिवर्ष लाखों टन फूंक दी जाने वाली पराली का भी किसानों को उचित दाम मिलेगा व साथ ही साथ भूसे के अवशेष से जैविक खाद भी तैयार होगी जिससे धान का रकबा बढ़ने के साथ ही उनकी आय भी बढ़ेगी। इस दौरान कंपनी की तरफ से एचआर अनुराग राय, विवेक कुमार के अलावा ग्राम प्रधान विजय सिंह, अभय सिंह, अभिषेक सिंह 'पिंकू', शिवनाथ वर्मा, बाबुल सिंह, अमरेज सिंह, आलोक सिंह सहित तमाम ग्रामीण जन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अवैध स्कूलों पर बीईओ ने जड़ा ताला, प्रबंधक, प्रधानाध्यापकों में हड़कंप | Naya Sabera Network
विज्ञापन |