Jaunpur News: अवैध स्कूलों पर बीईओ ने जड़ा ताला, प्रबंधक, प्रधानाध्यापकों में हड़कंप | Naya Sabera Network
जीबी सिंह
सुजानगंज, जौनपुर। शासन के निर्देश के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज डॉ. किरन पाण्डेय ने शुक्रवार के दिन क्षेत्र में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने के लिए अभियान चलाया। खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज के द्वारा श्रीराम पब्लिक कांवेंट स्कूल दान सकरा सुरजा का पूरा एवं सरस्वती बाल विद्या मंदिर दान सकरा सुरजा का पूरा में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उक्त विद्यालय संचालित हो रहे थे।
प्रबंधक व प्रधानाध्यापक को सख्त हिदायत
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. किरन पाण्डेय ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को घर भेज दिया एवं विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक को सख्त हिदायत दी कि पुनः इस प्रकार से बच्चों के भविष्य को खराब करने का कृत्य न करें तथा विद्यालय में खुद ही ताला जड़ते हुए कहा कि आप सभी प्रबंधकों, प्रधानाध्यापकों को पूर्व में भेजी गई नोटिस का अनुपालन नहीं किया। साथ ही उनको अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुनः विद्यालय का संचालन किया जाता है तो आपके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी एवं साथ ही एक लाख रुपए जुर्माना भी वसूला जाएगा।
नजदीकी परिषदीय विद्यालयों या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कराए नामांकन
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों एवं नजदीकी परिषदीय विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से बीईओ ने संपर्क करके उन्हें अवगत कराया कि आप अपने बच्चों का नामांकन नजदीकी परिषदीय विद्यालयों या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकन कराए। साथ ही बीईओ ने कहा यदि विकास खंड सुजानगंज में किसी भी प्रबंधक, प्रधानाध्यापक द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई तय होगी। फोन वार्ता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. किरन पांडे ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रबंधक चाहे जितने प्रतिभाशाली व प्रभावशाली होगे पर शासन की मंशानुरूप उन सब पर ऐक हफ्ते के अंदर कार्रवाई होकर रहेगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुष्कर्म के सजायाफ्ता कैदी ने फिर किया दुष्कर्म, अदालत ने सुनाई बड़ी सजा | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |