Jaunpur News: समाज से पुलिस को जोड़कर करें समाज सेवा : सीओ सिटी | Naya Sabera Network

jaunpur-news-social-service-connecting-police-society-co-city


पुलिस लाइन में छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम का समापन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस लाइन जौनपुर में चल रहे छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम (एसपीईएल) कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के प्रशिक्षुक उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह ने कहा कि युवाओं को पुलिस कार्यप्रणाली के आधारभूत पाठ्यक्रमों से परिचित होकर समाज से पुलिस को जोड़कर समाज की सेवा में अपना योगदान करें ताकि समाज में न्याय एवं सुरक्षा का वातावरण स्थापित कर सके। छात्रों को यातायात सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला अपराध, बाल अपराध एवं अन्य प्रकार के अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया गया। 

यह भी पढ़ें |  Jaunpur News: पेयजल संकट से जूझ रहा पीएचसी सोंधी | Naya Sabera Network

सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए दिलाई गई शपथ

jaunpur-news-social-service-connecting-police-society-co-city

एक माह से चल रहे एसपीईएल कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षुओं को अपने संबोधन में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि आपका उत्तरदायित्व है कि अपने ज्ञान, अनुभव एवं कला कौशल से समाज को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करे, जिससे कि निर्भय एवं स्वस्थ समाज बनाने में अपना योगदान दे सके। डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए सभी को शपथ दिलवाया, और कार्यक्रम की सफलता में योगदान के लिए सभी सम्मानित सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी सोमारू राम प्रजापति बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर ने किया। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा, साइबर थाना से का. संग्राम सिंह यादव, महिला थाना प्रभारी श्रीमती सरोज सिंह, निरीक्षक हरिनाथ भारती, उपनिरीक्षक अरुण कुमार राय, हे.का. शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, का. राजन कुमार पासवान, म.का. दीपा सिंह, म.का. गोल्डी प्रतिमा, म.का. कामिनी, विधि छात्र प्रभात तिवारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें