Jaunpur News: पेयजल संकट से जूझ रहा पीएचसी सोंधी | Naya Sabera Network

Jaunpur News PHC Sondhi is facing drinking water crisis

हफ्तों से जलापूर्ति ठप, चीर निंद्रा में आदर्श नगर पंचायत के जिम्मेदार

श्याम चंद्र यादव @ नया सवेरा 

खेतासराय, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर पेयजल का संकट गहरा गया है। तीन सप्ताह से जल निगम की पेयजल आपूर्ति ठप है, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों समेत मरीजों और उनके तीमारदारों के सामने इस गर्मी में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। पीएचसी पर पेयजल आपूर्ति कराने के लिए एमओआईसी ने ईओ और चेयरमैन को पत्र लिखा है। पीएचसी सोंधी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि पीएचसी पर पेयजल आपूर्ति लगभग 25 दिनों से ठप है। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन | Naya Sabera Network

आवास में रह रहे कर्मचारियों, डॉक्टरों और अस्पताल पर आने वाले मरीजों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन को पत्र लिखा है। पीएचसी परिसर में लगा वाटर कूलर भी बिगड़ा पड़ा है। गर्मी शुरू होने के बाद भर नगर पंचायत द्वारा वाटर कूलर को ठीक नहीं किया गया और न ही नगर पंचायत की पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे सरकारी अस्पताल पर पेयजल संकट गहराया हुआ है। मरीज और तीमारदार पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। ईओ प्रदीप गिरी का कहना है कि आज ही पत्र मिला है। कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया गया है।



*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें