Jaunpur News: प्रेम प्रसंग में युवक गया था जेल, जमानत पर हुआ था रिहा, संदिग्ध परिस्थिति में गई जान | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना के असवां गांव में पास्को एक्ट में जेल से जमानत पर रिहा युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घर से थोड़ी दूर स्थित बगीचे में बेहोशी हालत में मिला। शनिवार की दोपहर मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। भदोही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर जहर देने और जान से मारने का आरोप लगा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक युवक की शव को अस्पताल से घर लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर में आकाश की नई शाखा का शुभारंभ | Naya Sabera Network
अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
बताते हैं कि असवां गांव निवासी बचऊ लाल यादव का पुत्र सोनू यादव 21 वर्ष 4 अप्रैल की सुबह घर से थोड़ी दूर स्थित बगीचे में उल्टी कर रहा था और चक्कर खाकर बेहोश हो गया। परिजनों को जब युवक की हालात की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे और युवक द्वारा तेजी के साथ उल्टी करने और चक्कर आने का पता चला। इसके बाद परिजनों ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसे भदोही के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान लगभग साढ़े 12 बजे युवक की मौत हो गई। मौत की समाचार जैसे ही परिजनों में पहुंचे घर में कोहराम मच गया। भदोही पुलिस शव को कब्जे में लेते हए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक शाम 4 तक युवक के शव को परिजन भदोही से घर लाने की तैयारी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आइजीआरएस के निस्तारण में मौके पर जाएं अफसर : डीएम | Naya Sabera Network
कुछ लोगों पर जहर खिलाकर मारने का आरोप
मृतक युवक के परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाकर रो रहे हैं कि वहीं लोगों ने उसे जान से मारने की बात कह रहे थे जो जहर देकर मार दिया है। फिलहाल सूचना पर रामपुर पुलिस मृतक युवक के परिजनों के घर पहुंच चुकी है और शव आने की इंतजार कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सोनू यादव एक गांव की युवती से काफी दिनों से प्रेम-प्रपंच चल रहा था। जब दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो युवती के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो 5 फरवरी को रामपुर थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर पर मेहरबान हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करोड़ों की लागत से शुरू हुआ नया काम | Naya Sabera Network
2 अप्रैल को मिली थी जमानत
पुलिस ने शिकायती तहरीर के आधार पर युवक के ऊपर पाक्सों के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। परिजनों की मानें तो दोनों के नाबालिग न होने के कारण न्यायालय ने 2 अप्रैल को युवक को जमानत दे दिया। जमानत के बाद युवक सोनू अपने घर आ गया। आरोप है कि जमानत पर छूटे युवक को तभी से गांव के ही कुछ लोगों द्वारा इज्जत उछालने का उलाहना देते हुए युवक और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगे। शनिवार की सुबह वह शौच के लिए बगीचे की तरफ गया था। पिता बचऊ और उसकी माता ने आरोप लगाया कि धमकी देने वाले लोग ही उसे जबरदस्ती बगीचे में जहरीला पदार्थ खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक सामाजिक ताना और जेल जाने से काफी मर्माहत था जिसके कारण खुद ही जहरीला पदार्थ खाकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुंबई में था पति, पत्नी के साथ सात साल से हो रहा था गलत काम, फिर... | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |