Jaunpur News: जौनपुर पर मेहरबान हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करोड़ों की लागत से शुरू हुआ नया काम | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर के विकास पर खास ध्यान दे रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने करोड़ों रुपए सड़क, स्टेडियम, होमियोपैथिक चिकित्सालय बनाने के लिए स्वीकृत किए हैं। अब जौनपुर शहर में एक और बड़े काम के लिए उन्होंने एक करोड़ छह लाख 51 हजार रुपए स्वीकृत किया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर के कायाकल्प के लिए यह धनराशि स्वीकृत की है। इसका शिलान्यास भी राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कर दिया। इस दौरान आचार्य डॉ. रजनीकांत द्विवेदी, डॉ. गंगाधर शुक्ला व पंडित जटाशंकर द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से पूजन कराया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर में आकाश की नई शाखा का शुभारंभ | Naya Sabera Network
शिलान्यास के साथ ही मंदिर का पुनर्निर्माण शुरू
आपको बता दें कि जब से प्रदेश में योगी सरकार और देश में मोदी सरकार बनी है तब से प्रदेश और देश के मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम तेजी से हो रहा है। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर, उज्जैन के महाकाल मंदिर कॉरीडोर, विन्ध्यवासिनी मंदिर कॉरीडोर का निर्माण कराया जा चुका है। अब जौनपुर में भी करोड़ों रुपए खर्च करके प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। नगर का यह मंदिर ऐतिहासिक है। इस मंदिर से जौनपुर शहर के लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं। शिलान्यास के साथ ही इस मंदिर का पुनर्निर्माण भी शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुंबई में था पति, पत्नी के साथ सात साल से हो रहा था गलत काम, फिर... | Naya Sabera Network
जौनपुर में विकास की गंगा बहा रही प्रदेश की योगी सरकार
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार जौनपुर में विकास की गंगा बहाने का काम कर रही है। जौनपुर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर वह जरूरी काम कराए जा रहे हैं जो जरूरी हैं। मंदिर जीर्णोद्धार के क्रम में जौनपुर में 5 और मंदिरों के जीर्णोद्धार का कार्य होना है, जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दी है। यूपीपीसीएल संस्था द्वारा यह कार्य कराए जा रहे हैं। बड़े हनुमान मंदिर के बगल में ही छोटी काशी मंदिर भी है इसका भी जीर्णोद्धार शीघ्र कराया जाएगा
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अनैतिक शोषण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Naya Sabera Network
![]() |
Ad |