Jaunpur News: आइजीआरएस के निस्तारण में मौके पर जाएं अफसर : डीएम | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Officers should go to the spot for disposal of IGRS: DM | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और एसपी डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम ने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। डीएम के समक्ष कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 6 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आइजीआरएस के निस्तारण में मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से वार्ता करते हुए जियो टैग लगाना सुनिश्चित करें। पत्थर गडडी उखाड़ने वालों के विरूद्व एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। लेखपालों को निष्पक्ष रूप से पैमाइश, अंश निर्धारण करने और आय-जाति प्रमाण पत्र में सही रिपोर्ट लगाने के लिए निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर पर मेहरबान हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करोड़ों की लागत से शुरू हुआ नया काम | Naya Sabera Network

निर्धारित समय के भीतर कर दिया जाए वरासत : डीएम

डीएम ने कहा कि कहा कि भूमिधर की मृत्यु के उपरांत पारदर्शी तरीके और निर्धारित समय के भीतर वरासत कर दिया जाए। किसान दुर्घटना में पात्र लाभार्थियों को समय से लाभ दिलाया जाए। मृत्य प्रमाण पत्र से संबंधित प्रार्थना पत्र लंबित न रहे। डीएम ने लेखपालों को विस्तार से उनके दायित्वों का बोध कराया। गर्मी के दृष्टिगत सरकारी भवनों, विद्यालयों आदि में पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करने तथा जलाशयों को भरने को कहा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुंबई में था पति, पत्नी के साथ सात साल से हो रहा था गलत काम, फिर... | Naya Sabera Network 

समन्वय के माध्यम से करें विवादों का निस्तारण : एसपी

एसपी ने निर्दशित किया कि राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों के बीच समन्वय के माध्यम से विवादों का निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार, बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, तहसीलदार सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर में आकाश की नई शाखा का शुभारंभ | Naya Sabera Network 

डॉक्टर के विरुद्ध बनी जांच कमेटी

डीएम के समक्ष एक शिकायतकर्ता उमेश चंद्र उपाध्याय एडवोकेट ने प्रार्थना पत्र दिया कि वे अपनी पत्नी के ईलाज के लिए जिला अस्पताल गये थे जहां पर डॉ. एसपी तिवारी को दिखाने पर उन्होंने आकांक्षा अस्पताल में आपरेशन कराने को कहा। मरीज का कई बार आपरेशन किया गया। आपरेशन के उपरान्त पस बनने की समस्या उत्पन्न हो गई जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होने के साथ ही उनकी पत्नी को मानसिक, शारीरिक कष्ट भी उठाने पड़े। डीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कमेटी बनाकर जांच करायी जाए। शिकायत सही पाये जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें