Jaunpur News: शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न कर रहा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय : अमित सिंह | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Finance and Accounts Officer Office is mentally harassing teachers : Amit Singh | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष अमित सिंह और जिला मंत्री सतीश पाठक के नेतृत्व में हुई जहां समस्त ब्लाकों के अध्यक्ष, मंत्री एवं जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षकों की लंबित समस्याओं के विषय पर गंभीर चर्चा-परिचर्चा हुई। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि जिले स्तर पर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों के बकाया भुगतान को लेकर अनावश्यक विलंब करके शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर पर मेहरबान हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, करोड़ों की लागत से शुरू हुआ नया काम | Naya Sabera Network 

Jaunpur News: Finance and Accounts Officer Office is mentally harassing teachers : Amit Singh | Naya Sabera Network

लेखा कार्यालय का काटना पड़ता है कई चक्कर

गौरतलब हो कि इस महत्वपूर्ण विषय पर पहले ही संगठन द्वारा पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से वित्त एवं लेखाधिकारी को दिया जा चुका है लेकिन विभाग द्वारा उदासीन रवैया के कारण बड़ी संख्या में जनपद के शिक्षकों का बकाया विलंबित है जिसके लिए उन्हें लेखा कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। यदि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षकों के लंबित बकाया का भुगतान एक हफ्ते के भीतर नहीं होता है तो संगठन कार्यालय का घेराव करने के लिए विवश होगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आइजीआरएस के निस्तारण में मौके पर जाएं अफसर : डीएम | Naya Sabera Network 

Jaunpur News: Finance and Accounts Officer Office is mentally harassing teachers : Amit Singh | Naya Sabera Network

जल्द ही बीएसए से मिलेगा शिक्षक संघ

जिलाध्यक्ष ने कहा कि बड़े पैमाने पर ब्लाकों में निलंबित शिक्षकों की पत्रावली लम्बित पड़ी है जबकि शासकीय गाइडलाइन के अनुसार निलंबन जांच, बहाली प्रक्रिया 3 महीने के अंदर सुनिश्चित होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर जल्द ही विस्तृत वार्ता की जायेगी। साथ ही नए सत्र में पुस्तक वितरण के सम्बंध में उत्तरदायी कार्यदायी संस्था द्वारा प्राप्त टेंडर के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में उन्ही संस्था द्वारा पुस्तक उपलब्ध कराई जानी है लेकिन कुछ ब्लाको से शिकायत मिली है कि विभाग अध्यापकों पर पुस्तक बीआरसी से ले जाने के लिए अनावश्यक दबाव डाल रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रेम प्रसंग में युवक गया था जेल, जमानत पर हुआ था रिहा, संदिग्ध परिस्थिति में गई जान | Naya Sabera Network 

Jaunpur News: Finance and Accounts Officer Office is mentally harassing teachers : Amit Singh | Naya Sabera Network

राजीव रतन तिवारी को उत्कृष्ट सेवा के लिए किया गया सम्मानित

इस दौरान संगठन के संरक्षक राजीव रतन तिवारी के सेवानिवृत्ति पर संगठन द्वारा उनके लम्बी निष्कलंक विशिष्ट सेवा पर सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन जिला मंत्री सतीश पाठक ने किया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव, संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष दिवाकर चौहान, मृत्युंजय सिंह, अतुल सिंह, राजेश सिंह, संतोष सिंह, संगठन मंत्री विशाल सिंह, राम सिंह राव, प्रवीण सिंह, सुजीत सोनकर, प्रचार मंत्री मनोज सिंह, संतोष बिंद, ब्लाक अध्यक्ष/मंत्री सरोज सिंह, सजल सिंह, प्रवीन सिंह, गिरीश सिंह, अजित सिंह, रोहित सिंह, मुन्ना लाल यादव, उमेन्द्र सिंह, धनंजय मिश्र, अरविंद गिरी, अरविंद, धर्मेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, नीतीश सिंह, राम कृपाल यादव, प्रदीप सूर्या, स्वतंत्र कुमार, राजन सिंह, अमित अस्थाना, संतोष उपाध्याय, भूपेंद्र सिंह, नवीन सिंह, सर्वेश सिंह, अमित मिश्रा, विवेक सिंह, अनुज सिंह, उपेंद्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर में नदी किनारे स्थापित हुई निषाद राज की मूर्ति | Naya Sabera Network 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें