Jaunpur News : इस महीने 30 मार्च तक वितरित होगा राशन, जानिए क्यों? | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News : जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न, बाजरा के निःशुल्क वितरण एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास (जनवरी, फरवरी व मार्च, 2025) के सापेक्ष चीनी के वितरण की तिथि 11 से 25 मार्च तक निर्धारित की गई थी, लेकिन कतिपय जनपदों में उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण न होने के कारण जनपद के समस्त लाभार्थियों को उपरोक्त वस्तुओं का वितरण 25 मार्च 2025 तक कराया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में शासन के द्वारा वितरण की तिथि 30 मार्च 2025 तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा 30 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। उक्त योजना के वितरण की अन्तिम तिथि 30 मार्च 2025 होगी।
यह भी पढ़ें
जानिए जौनपुर में कहां-कहां लग रहा रोजगार मेला, बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर
जौनपुर के 295 लाभार्थियों को 13 करोड़ 17 लाख रुपए का ऋण वितरित
जौनपुर में 12 लाख से अधिक लोगों का बन चुका है आयुष्मान कार्ड
मंत्री एके शर्मा ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने छात्रों को दिया टैबलेट
रश्मिरथी का पाठ करने वाली छात्रा दीपिका को मंत्री ने किया प्रोत्साहित
विज्ञापन |