Jaunpur News : जौनपुर के 295 लाभार्थियों को 13 करोड़ 17 लाख रुपए का ऋण वितरित | Naya Sabera Network
सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीडा का वेब पोर्टल वेबसाइट लांच
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News : केंद्र सरकार के सफल 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के अप्रतिम और उत्कृष्ट 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद में त्रिदिवसीय विकास महोत्सव का भव्य शुभारंभ कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत विभाग एके शर्मा ने किया। मंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत जनपद से कुल 295 लाभार्थियों को लगभग 13 करोड़ 17 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया। इसके साथ ही ओडीओपी टूल किट प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत टूल किट और प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। मंत्री एके शर्मा ने सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीडा का वेब पोर्टल वेबसाइट लांच किया।
बीसी सखियों को दिया गया 3 करोड़ 23 लाख का डेमो चेक
मंत्री के द्वारा उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूहों की बीसी सखियों को सम्मानित किया गया और करीब लगभग 3 करोड़ 23 लाख का डेमो चेक दिया गया। मंत्री ने दिव्य कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सरकार के अप्रतिम और उत्कृष्ट आठ वर्ष पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी। आठ वर्ष के कार्यकाल के दौरान शासन के द्वारा सबका साथ, सबका विकास को चरितार्थ किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही लक्ष्मी जी का निवास होता है। प्रधानमंत्री के द्वारा अपने पहले उद्बोधन में ही इसका उल्लेख किया गया था। 10 वषों में स्वच्छता का मुददा ज्वलंत मुद्दा बनकर उबरा अब लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें
![]() |
विज्ञापन |