Jaunpur News : जौनपुर के 295 लाभार्थियों को 13 करोड़ 17 लाख रुपए का ऋण वितरित | Naya Sabera Network

सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीडा का वेब पोर्टल वेबसाइट लांच

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News : केंद्र सरकार के सफल 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के अप्रतिम और उत्कृष्ट 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद में त्रिदिवसीय विकास महोत्सव का भव्य शुभारंभ कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत विभाग एके शर्मा ने किया। मंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत जनपद से कुल 295 लाभार्थियों को लगभग 13 करोड़ 17 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया। इसके साथ ही ओडीओपी टूल किट प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत टूल किट और प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। मंत्री एके शर्मा ने सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीडा का वेब पोर्टल वेबसाइट लांच किया।

Jaunpur News: Loan of Rs 13 crore 17 lakh distributed to 295 beneficiaries of Jaunpur | Naya Sabera Network


बीसी सखियों को दिया गया 3 करोड़ 23 लाख का डेमो चेक 

मंत्री के द्वारा उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूहों की बीसी सखियों को सम्मानित किया गया और करीब लगभग 3 करोड़ 23 लाख का डेमो चेक दिया गया। मंत्री ने दिव्य कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सरकार के अप्रतिम और उत्कृष्ट आठ वर्ष पूर्ण होने की शुभकामनाएं दी। आठ वर्ष के कार्यकाल के दौरान शासन के द्वारा सबका साथ, सबका विकास को चरितार्थ किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही लक्ष्मी जी का निवास होता है। प्रधानमंत्री के द्वारा अपने पहले उद्बोधन में ही इसका उल्लेख किया गया था। 10 वषों में स्वच्छता का मुददा ज्वलंत मुद्दा बनकर उबरा अब लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं।

Demo check of Rs 3 crore 23 lakh given to BC Sakhis


यह भी पढ़ें 


*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2025-26 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें