Jaunpur News : रश्मिरथी का पाठ करने वाली छात्रा दीपिका को मंत्री ने किया प्रोत्साहित | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Minister encouraged student Deepika who recited Rashmirathi | Naya Sabera Network


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मंत्री एके शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग से दीपिका विश्वकर्मा के द्वारा रश्मिरथी का पाठ, श्रुतलेख में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर साक्षी गौतम को प्रोत्साहित किया। मंत्री ने जौनपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की विगत 8 वर्ष की उपलब्धियों और केंद्र सरकार की विगत 10 वर्ष की उपलब्धियों से जनसामान्य को जागरूक करने के लिए विभागों के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक मड़ियाहूं डॉ. आरके पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, डा. अजय सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती मनोरमा मौर्या, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम सहित अन्य अधिकारीगण, आमजनमानस मौजूद रहे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Infront of Hanuman Mandir Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Branch Showroom - Sadbhavna Bridge Road Mohalla Nakhas Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें