Azamgarh News : सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। आजमगढ़ के हरिऔध कला में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर द्वारा जनप्रतिनिधिगण एवं मंडलायुक्त आजमगढ़ विवेक डीआईजी आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल व अपर पुलिस अधीक्षक नगर आजमगढ़ शैलेंद्र लाल के साथ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया एवं बुके व बैज के माध्यम से मुख्य अतिथि/ अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगे पुलिस व विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी/ स्टॉल का रिबन काट कर अवलोकन किया गया।
- प्रदेश सरकार के 08 वर्ष के उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा जनपद स्तर पर प्रदर्शनी लगायी गयी।
- मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक विधान सभा के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टी रोमियों स्क्वार्ड आदि से सम्बन्धित सम्मेलनों का आयोजन किया गया
- 03 नये आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन तथा कानून व्यवस्था की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
- साइबर क्राइम की रोकथाम एवं उनसे बचाव के लिए जनसामान्य में जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।
- यातायात नियमों के बारे में तथा आपातकालीन स्थिति में यूपी 112 के प्रभारी उपयोग के लिए जनसामान्य को अवगत कराया गया।
- पुलिस अवसंरचना में सुधार हेतु किये गये कार्यों के बारे में अवगत कराया गया।
यह भी पढ़ें
इस महीने 30 मार्च तक वितरित होगा राशन, जानिए क्यों?जानिए जौनपुर में कहां-कहां लग रहा रोजगार मेला, बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसरजौनपुर के 295 लाभार्थियों को 13 करोड़ 17 लाख रुपए का ऋण वितरित
जौनपुर में 12 लाख से अधिक लोगों का बन चुका है आयुष्मान कार्ड
मंत्री एके शर्मा ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने छात्रों को दिया टैबलेट
रश्मिरथी का पाठ करने वाली छात्रा दीपिका को मंत्री ने किया प्रोत्साहित
![]() |
विज्ञापन |