Jaunpur News : मंच से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News : पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को आधुनिक दौर से जोड़ने और स्वावलंबी बनाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की जो पहल की है वह बेहद ही सराहनीय है। वह मीरगंज क्षेत्र के नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में मंगलवार को उत्तर प्रदेश युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्वामी विवेकानंद टेबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

Jaunpur News: Former MP Dhananjay Singh praised Chief Minister Yogi Adityanath from the stage | Naya Sabera Network


स्मार्टफोन का सदुपयोग करें विद्यार्थी : धनंजय सिंह

उन्होंने कहा कि छात्र स्मार्टफोन का सदुपयोग कर आनलाइन तकनीकी शिक्षा ग्रहण करके जीवन में आगे बढ़ें। महाविद्यालय में मोबाइल टेबलेट पाने से छात्र-छात्राएं भी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह, महाविद्यालय के प्रबंधक पंडित परशुराम त्रिपाठी एवं प्राचार्य डॉ. नीरज द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह का प्रबंधक परशुराम त्रिपाठी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीरज ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया एवं बच्चों को टेबलेट स्मार्टफोन का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉ. पवन कुमार पांडेय द्वारा किया गया एवं बटुकों द्वारा स्वस्तिवाचन भी किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के तहत गणमान्य नागरिक, प्रबंध समिति के पदाधिकारी, समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें

जानिए जौनपुर में कहां-कहां लग रहा रोजगार मेला, बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर

जौनपुर के 295 लाभार्थियों को 13 करोड़ 17 लाख रुपए का ऋण वितरित 

जौनपुर में 12 लाख से अधिक लोगों का बन चुका है आयुष्मान कार्ड 

मंत्री एके शर्मा ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने छात्रों को दिया टैबलेट 

रश्मिरथी का पाठ करने वाली छात्रा दीपिका को मंत्री ने किया प्रोत्साहित 

56.50 लाख से अधिक लाभार्थियों को आवास की सुविधा 


*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें