Jaunpur News : जानिए जौनपुर में कहां-कहां लग रहा रोजगार मेला, बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News : जिला सेर्वायोजन अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ.प्र. के निर्देश के कम में उ.प्र. सरकार के सेवा, सुरक्षा सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर के संयुक्त तत्वाधान में 26 मार्च को राजकीय आईटीआई परिसर सिद्दीकपुर तथा 27 मार्च को खण्ड विकास कार्यालय परिसर सिरकोनी में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों के सहयोग से बेरोजगार युवकों को रोजगार प्राप्त कराना हैं, जिसमें अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यताः हाईस्कूल, इण्टर, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण एवं आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के सापेक्ष की भर्ती की जाएंगी। रोजगार मेलें में अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी जय प्रकाश पासवान ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आईडी प्रुफ सहित एवं वेव पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण उपरांत आवेदन करते हुए, रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
यह भी पढ़ें
जौनपुर के 295 लाभार्थियों को 13 करोड़ 17 लाख रुपए का ऋण वितरित
जौनपुर में 12 लाख से अधिक लोगों का बन चुका है आयुष्मान कार्ड
मंत्री एके शर्मा ने प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने छात्रों को दिया टैबलेट
रश्मिरथी का पाठ करने वाली छात्रा दीपिका को मंत्री ने किया प्रोत्साहित
![]() |
विज्ञापन |