Jaunpur News: युवा पीढ़ी परिवार की पहचान व देश की धरोहर: पंकज महराज

नया सवेरा नेटवर्क

महराजगंज, जौनपुर। ‘अच्छा समाज बनाना है तो मानव धर्म अपनाना है’ के सन्देश के साथ परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी संत पंकज जी महाराज 23 जुलाई से लगातार जिले में न्याय पंचायत स्तर पर अपना सत्संग संदेश सुनाते हुये 122 दिनों की यात्रा के 89वें पड़ाव पर ग्राम चरियाहीं के स्टेडियम पर पधारे। उपस्थित स्थानीय भाई-बहनों ने उल्लासपूर्ण स्वागत किया।

इस मौके पर अपने सत्संग सन्देश को सुनाते हुये महाराज जी ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है। करोड़ों जन्मों में भटकने के बाद यह मानव शरीर प्राप्त होता है। इसी मनुष्य शरीर में मोक्ष प्राप्ति का एक द्वार भी है परन्तु माया की छाया के नाते हम भूल भरम वश उसे जान नहीं पाते और हमारा यह जीवन निरर्थक चला जाता है। ऐसी जीवात्मायें शरीर छोड़कर जब नर्कों की सजा पाती हैं तो हाय-हाय करके चिल्लाती हैं, कोई वहां बचाने वाला नहीं मिलता।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समाज की आधारशिला हैं महिला शक्ति: डा. रागिनी

उन्होंने कहा कि रामायण में भी इसका प्रमाण मिलता है ‘साधन धाम मोक्ष कर द्वारा, पाइ न जे परलोक संवारा। ते परत्र दुःख पावहिं, सिर धुनि-धुनि पछताहिं, कालहिं कर्महि ईशवरहिं मिथ्या दोश लगाहिं, इसलिये भाई-बहनों! आप चेत करके किसी जगे हुये (जिन्होंने साधना करके अपनी आत्मा को परमात्मा से जोड़ लिया हो) सन्त महात्मा से कलयुग की सरल साधना सुरत शब्द योग का रास्ता लेकर भजन कर लें। यही भजन ही जीवात्मा के साथ जाने वाला है, बाकी सारा सामान आपका यहीं धरा रह जायेगा। महात्माओं ने कलयुग में तीन साधना का वर्णन किया है। ‘कलयुग तीन सार उन बरने और साधन सब थोथे जान।’ पहला है- सुमिरन, दूसरा है- ध्यान और तीसरा है- भजन। महाराज जी ने तीनों क्रियाओं का भेद विस्तार से समझाया।

संस्थाध्यक्ष ने शाकाहार-सदाचार अपनाने एवं नशा त्याग करने की अपील करते हुये कहा कि युवा पीढ़ी आपके परिवार की पहचान व देश की धरोहर हैं। इन्हें सँभालना और सँवारना हमारी, आपकी, सबकी जिम्मेदारी है। घर के बच्चे-बच्चियों को भी सत्संग में लेकर आना चाहिये। सत्संग वचनों से संस्कार जागता है। बुराईयाँ दूर होती हैं। तभी एक अच्छा समाज बनता है।

इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान बृजलाल यादव, जगदीश चौरसिया, जंग बहादुर यादव, अखिलेष यादव, कृष्ण बहादुर यादव, सहयोगी संगत खीरी के श्रीकृष्ण यादव, गोसाईगंज लखनऊ से पूर्व चेयरमैन बृजेश यादव सहित तमाम उपस्थित रहे। जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव हेतु ग्राम दूधी का पूरा मया निकट बाबूगंज बाजार के लिये प्रस्थान कर गयी।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें