Jaunpur News: समाज की आधारशिला हैं महिला शक्ति: डा. रागिनी

मड़ियाहूं ब्लाक की सैकड़ों मातृ शक्ति का हुआ सम्मान

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने दीपावली पर मड़ियाहूं ब्लाक की महिला शक्ति का अपने नदियांव स्थित आवास पर सम्मान करते हुए सभी को दीपोत्सव की मंगलकामनाएं दीं। स्नेह एवं सम्मान की मिठास से ओतप्रोत इस आयोजन में महिला शक्ति के उत्साह और आत्मविश्वास ने वातावरण को प्रकाशमय कर दिया।

इस मौके पर विधायक डॉ. सोनकर ने कहा कि “महिलाएं समाज की आधारशिला हैं। जब नारी सशक्त होती है तभी परिवार, समाज और राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।” मैं चाहती हूं कि मछलीशहर की महिलाएं  हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और परिश्रम का परचम लहराये। शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति या सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनकी रुचि को बनाने के लिए मैं लगातार उनके साथ रूबरू होकर प्रोत्साहित करती रहती हूं।

इसी क्रम में विधायक जी ने आगे कहा कि “मछलीशहर की जनता मेरे लिए परिवार से बढ़कर है। हर त्यौहार का उल्लास तभी पूर्ण होता है जब मैं आप सबके बीच होती हूं। यहां पर इतनी मां, बहनें, भाभियां मिल जाती हैं कि मेरा मन उन्हें छोड़कर जाने को नहीं करता। मेरा संकल्प है कि आपके हर सुख-दुख में सहभागी रहूं और आपकी समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहूं।”

उन्होंने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण को साकार रूप देने हेतु राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिला तक पहुँचे, इसके लिए वे स्वयं निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने विधायक डॉ. सोनकर के प्रति आभार व्यक्त करते हुये उनके जनसम्पर्क व संवेदनशील नेतृत्व की सराहना किया। साथ ही उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें