Jaunpur News: दीपावली की खुशी में छाया मातम, करंट से युवक की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज, जौनपुर। जरौना गाँव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। वह दीपावली की तैयारी में घर में झालर बल्ब लगा रहा था। 35 वर्षीय नंदू गौड़ पुत्र सुदामा गौड़ अपने घर पर दीपावली की तैयारी के तहत बिजली के बल्ब लगा रहे थे, तभी तार में अचानक करंट उतर आया और वह उसकी चपेट में आ गए। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अल्फ़ाज़ ओपन माइक इवेंट में जौनपुर की प्रतिभाओं ने बिखेरा शब्दों का जादू  

परिवारीजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। दीपावली की रौनक मातम में बदल गई। स्वजन मृतक का शव बर्फ पर रख परदेश से अन्य स्वजनों के घर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणों द्वारा सांत्वना देने के बावजूद उनके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें