Jaunpur News: तुलसी सब कहं जो भलो सुजन सराहिय सोइ: यजुवेन्द्र

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। हर मनुष्य अपने खुद के लिये तो भला या अच्छा होता है, लौकिक जगत में लोग अपने स्वार्थ में लगे रहते हैं लेकिन दूसरों के लिये भला या अच्छे लोग बहुत कम होते हैं। जो लोग सभी के लिए भला सोचते और कार्य करते हैं, वही सच्चे सज्जन माने जाते हैं और उन्हीं की दूसरों द्वारा सराहना होती है। उक्त सारगर्भित बातें प्रकाश पर्व दीपावली पर स्थानीय थाना परिसर में आयोजित औपचारिक भेंट के दौरान थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह ने पत्रकारों के बीच कही।

साथ ही आगे कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की इन पंक्तियों में मानव जीवन दर्शन समाहित है। हर व्यक्ति को सकारात्मक सोच के साथ काम करना चाहिए। जीवन में सकारात्मक सोच एक मानसिक और भावनात्मक दृष्टिकोण है जो व्यक्ति को नकारात्मकता से ऊपर उठाकर, आशा और सफलता की ओर अग्रसर करता है। यह जीवन में अधिक स्पष्टता, संतुलन और खुशहाली लाने में सहायक सिद्ध होती है। इस दौरान पत्रकार डॉ. प्रदीप दूबे ने थानाध्यक्ष के सम्मान में स्वरचित कविता वाणी तो एक ईश्वर वरदान है सुनाकर उन्हें दीपावली की बधाई दिया। थानाध्यक्ष ने उपस्थित पत्रकारों को दीपावली की बधाई देते हुये सभी के प्रति आभार जताया।

इस अवसर पर हेड कांस्टेबल संजीव सिंह, कार्यालय सहायक राधेश्याम, कांस्टेबल अंकित राय, पवन पाल सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें