Jaunpur News: मां के साथ मामा के घर गए युवक ने रेलवे पुल से लगाई छलांग

दो दिन बाद रामघाट के पास बरामद किया शव

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। मामा के घर राखी बंधवाने गये युवक ने रेलवे पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस पर सूचना देने के बाद भी उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सरसौडा गांव निवासी 25 वर्षीय महेश पुत्र हरीलाल कन्नौजिया अपनी मां को लेकर 9 अगस्त को राखी बंधवाने अपने मामा के घर गया था। रात लगभग 8 बजे जब मामां के घर वाले उसे भोजन के लिए खोजने लगे तो वह नहीं मिला। आसपास तलाश करने के बाद अनहोनी की आशंका से वह निकट स्थित बशीरपुर रेलवे पुल पर पहुंचे तो आसपास के लोगों ने बताया कि लगभग 8 बजे किसी ने यहां से नदी में छलांग लगाई है। घर वालों ने अनहोनी की आशंका से तुरंत जफराबाद थाने में तहरीर देकर गायब युवक को खोजने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने उदासीन रवैया अपना लिया था। थक हार कर सोमवार की सुबह करीब 7 बजे घर वालों ने अपने संसाधन से नाव किराए पर लेकर बशीरपुर से रामघाट तक तलाशी अभियान चलाया। निजी गोताखोरों ने रामघाट के पास तलहटी में पड़े महेश का शव सोमवार को लगभग 9 बजे बरामद कर लिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है। पूछे जाने पर चौकी प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मौके पर सिपाही भेजे गये थे गोमती नदी में भी तलाशी की गई थी पर शव का पता नहीं चला था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तिरंगा यात्रा में देश की एकता और अखंडता का दिखा जज्बा

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें