Jaunpur News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खानापट्टी मोड़ के पास घर से ससुराल जा रहे एक युवक की रविवार की देर रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताते हैं कि फाजयलपुर गांव निवासी 35 वर्षीय एक युवक शंकर गौतम अपने अपाचे मोटरसाइकिल से रात साढ़े 11 बजे अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान खानापट्टी मोड़ के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और परिजनों को सूचना देते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सोमवार की सुबह 11 बजे बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के पास तीन बच्चे हैं। घटना से रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है। वह खेती किसानी के साथ-साथ मजदूरी का कार्य करता था।


पूर्व गृहराज्यमंत्री महाराष्ट्र, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जौनपुर कृपाशंकर सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें