Jaunpur News: आरक्षण केंद्र प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा सस्पेंड
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक एसके वर्मा ने कार्य में लापरवाही और कर्मचारी के बारे में गलत जानकारी देने पर आरक्षण केंद्र प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा को सस्पेंड कर दिया जिसके चलते स्थानीय रेलवे कर्मचारियों में हलचल जैसा माहौल उत्पन्न होता देखने को मिला। रेलवे सूत्रों के मुताबिक मंडल रेल प्रबंधक एसके वर्मा जौनपुर जंक्शन पर मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटना हो जाने के बाद पहुंचे थे। इसी दौरान वह पूछताछ केंद्र पर पहुंचकर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के सही से काम न करने की शिकायत पर पूछताछ केंद्र पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी से जानकारी करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले जो सही से कार्य नहीं कर रहा है। उसे ठीक कराकर लगाने के संबंध में चेताया, तत्पश्चात वह सीधे आरक्षण केंद्र पहुंच गए। यहां पर एक काउंटर चलता देख, दूसरे काउंटर पर कार्य करने वाले नदारत रहे कर्मचारी के बारे में सुनील मिश्रा से पूछे तो वह गोल-मोल जानकारी दिए जबकि सुनील मिश्रा आरक्षण केंद्र प्रभारी है। इसके बाद भी आन ड्यूटी रहते हुए यूनिफॉर्म में नहीं थे। डीआरएम को कर्मचारी के बारे में गलत जानकारी देने और कार्य में लापरवाही बरतने पर उन्हें डीआरएम ने सस्पेंड कर दिया। सुनील मिश्रा पर अचानक हुई कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार की सुबह 9 बजे रेल कर्मचारी अपने कार्यों में मशगूल दिखे। वहीं इस कार्रवाई से रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों में तरह-तरह की चर्चा थी।