Jaunpur News: तिरंगा यात्रा में देश की एकता और अखंडता का दिखा जज्बा
रामपुर, जौनपुर। ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह के नेतृत्व में सोमवार सुबह लगभग 9 बजे नयेपुर हथेरा महादेव मंदिर से मोथूपुर होते हुए पंचायत भवन तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। लगभग 2 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में दर्जनों लोग हाथों में तिरंगा लेकर पैदल शामिल हुए। देशभक्ति के नारों से गूंजती यात्रा ने क्षेत्रवासियों में देशप्रेम का उत्साह और भी बढ़ा दिया। पंचायत भवन मोथूपुर पर सभा के साथ यात्रा का समापन हुआ।
इस अवसर पर राहुल सिंह ने कहा, “हमारी आन, बान और शान तिरंगा है, जो देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता का प्रतीक है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज सदैव यूं ही आसमान में लहराता रहे।” उन्होंने सभी भारतीयों से ‘घर-घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने की अपील भी की। यात्रा में शिवम् सिंह, रवि पटेल (प्रधान हथेरा), राजेश यादव (प्रधान बल्लीपुर), बिपुल सिंह, अरुण सिंह, प्रदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह, बच्चा यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तिलकधारी महाविद्यालय में विशाल तिरंगा झंडा रैली का आयोजन