Jaunpur News: तिलकधारी महाविद्यालय में विशाल तिरंगा झंडा रैली का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत एक ऐतिहासिक,भव्य एवं विशाल तिरंगा झंडा रैली का आयोजन महाविद्यालय के यशश्वी प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह के नेतृत्व में किया गयाl जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस के सातों इकाइयों  के छात्र-छात्राओं ने देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर उत्साह और उमंग के साथ रैली में प्रतिभाग कियाl यह विशाल तिरंगा झंडा रैली तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के एन सी सी परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर टी डी कॉलेज रोड होते हुए शहर के जेसीज चौराहे से मुड़कर वापस महाविद्यालय में समाप्त हुआ। 

इस विशाल रैली में छात्र-छात्राओं ने तिरंगे की शान और देश प्रेम के नारों से पूरे क्षेत्र में जोश और जज्बा भर दिया। प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज हमारे प्यारे तिरंगे के बारे में जागरूकता का प्रचार-प्रसार और प्रत्येक नागरिक को मौलिक कर्तव्यों के बारे में जागरूकता फैलाना और राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अनुशासन पूर्वक न केवल बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए बल्कि समाज में तिरंगे के शान के प्रति जागरूकता फैलाने का आवाहन भी किया। कार्यक्रम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० माया सिंह, प्रोफेसर वन्दना दूबे, प्रोफेसर रीता सिंह, प्रोफेसर सुषमा सिंह, डॉ०विजय कुमार सिंह (पूर्व अध्यक्ष शिक्षक संघ), डॉ० हिमांशु सिंह मुख्य अनुशास्ता, प्रोफेसर जी डी दूबे, प्रोफेसर अजय कुमार दूबे, डॉ॰ गीता सिंह, डॉ०जेपी सिंह, प्रोफेसर हरिओम त्रिपाठी, एन०एस०एस०कार्यक्रम अधिकारी डॉ० बालमुकुंद सेठ,एन सी सी के एन०ओ० डॉ० अजय कुमार बिंद, एनसीसी के अधिकारी गण(जनपद जौनपुर) डॉ०आशारानी,डॉ० जीतेश सिंह,डॉ०विजयलक्ष्मी(भूगोल),डॉ०अनुराग चौधरी,डॉ० विजयलक्ष्मी (कीट विज्ञान), डॉ०सौरभ दुबे , डॉ॰ एस॰ सिंह डॉ॰ कुसुमलता पटेल, डॉ॰ शुभ्रा सिंह भारद्वाज ,डॉ अनीता यादव, डॉ आशा सिंह ,डॉ फरीदा और  चंद्र प्रकाश गिरी एनसीसी तथा एनएसएस एवं महाविद्यालय के  छात्र/ छात्राएं इत्यादि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें | प्राचीन शिवमंदिर में पार्थिव शिवलिंग महाभिषेक शुरू

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें