Jaunpur News: डाकघरों में 2 अगस्त को कार्यबाधित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारतीय डाक विभाग के एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी एपीटी में स्थानांतर्गमन होने के कारण 2 अगस्त शनिवार को जिले के सभी डाकघरों में कार्य बाधित रहेगा। उक्त जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक आरके चौहान ने बताया कि नागरिकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए विभाग द्वारा यह सूचना जनहित में जारी की जा रही है। ऐसे में यदि जरूरी न हो तो वे अपने कार्यों को सोमवार 4 अगस्त को करवाएं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विभिन्न समस्याओं को लेकर सपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें