Jaunpur News: पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने लगाई फांसी
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पिपरा गांव में पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ की घर से 50 मीटर दूर आम के पेड़ से लूंगी के सहारे लटकता शव पाया गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस में अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बताते हैं कि क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी बाबूराम चौहान 65 वर्ष पुत्र छांगुर चौहान का गुरुवार को परिवार में झगड़ा हुआ था। इसी बात से नाराज होकर रात में बाबूराम चौहान ने घर से 50 मीटर दूर स्थित आम के पेड़ से लूंगी का फंदा बनाकर झूल गया। सुबह ग्रामीणों ने आम के पेड़ पर लटकता शव देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर वहां आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए। मृतक के चार पुत्र किशन, राजेश, दिनेश व लक्ष्मण हैं। जिसमें 3 भाई रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घर पर केवल राजेश चौहान ही रहता है। वह शव को उतार कर बिना पुलिस को सूचना दिए दाह संस्कार के लिए ले जा रहा था। तभी उसके बाहर रह रहे एक पुत्र किशन ने कोतवाली में फोन कर बताया कि उसके भाई द्वारा पिता की हत्या कर शव को जलाने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस रास्ते से रामदयालगंज के पास से शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पत्नी शीला ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार शाम को कहासुनी हुई थी, जिससे नाराज होकर उन्होंने फांसी लगा लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रदेश में चरम सीमा पर बढ़ गया अपराध : कमलेश चौहान