Jaunpur News: नहर में बहता मिला युवक का शव

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। लालापुर गांव स्थित शारदा सहायक खंड-36 नहर में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक व्यक्ति का शव बहता हुआ मिला। शव लखनऊ-बलिया मार्ग पर बने पुल में फंसा हुआ था। ग्रामीणों ने शौच के लिए जाते समय शव को देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते हैं कि भरथुवा दोस्तपुर निवासी 28 वर्षीय श्रीप्रकाश पुत्र रामदास बीते बुधवार को बनकेगांव अपने जीजा राजेश कुमार के घर आया था। गुरुवार सुबह शौच के लिए नहर की ओर गया जहां पैर फिसलने के कारण नहर में गिर पड़ा और डूब गया। मृतक के परिजनों ने कोतवाली कादीपुर में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर शव की शिनाख्त होने में सफलता मिल सकी।

9thAnniversary: बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट रजनीश श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें