Jaunpur News: खटिक विकास मंच ने किया पूर्व सांसद के जौनपुर आगमन का विरोध

डॉ. उदितराज के कृत्य से खटिक समाज नाराज : महेंद्र सोनकर

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। वर्ष 2009 में इण्डियन जस्टिस पार्टी से चुनाव में लड़ रहे बहादुर सोनकर की मौत के जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. उदितराज के जनपद आगमन पर विरोध किया गया। यह विरोध प्रदर्शन अखिल भारतीय खटिक विकास मंच के नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोनकर के नेतृत्व में खटिक समाज के लोगों ने किया। इस दौरान श्री सोनकर ने कहा कि वर्ष 2009 के बाद पार्टी के मुखिया डा. उदितराज भाजपा में सम्मिलित होकर सांसद बन गये। इतना ही नहीं, अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया जिसके बाद दूसरी बार टिकट न मिलने पर नाराज होकर कांग्रेस में चले गये। ऐसे में जहां उनकी राजनीतिक जमीन खत्म हो गयी है, वहीं उनके इस कृत्य से पूरा खटिक समाज आक्रोशित हो गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कब होगा कालीकुत्ती का उद्धार?

नगर अध्यक्ष ने कहा कि अब जब उनका अस्तित्व समाप्त हो गया है तब उनको बिरादरी की याद सताने लगी। इसी को लेकर शुक्रवार को जनपद आगमन पर उनका विरोध किया गया। हद तो इस बात की है कि जहां हमारे नेता रहे बहादुर सोनकर को मारकर जहां पेड़ पर लटकाया गया था, ठीक उसी के बगल में स्थित होटल में डा. उदिराज का आगमन हुआ है जो एक सोची-समझी रणनीति का संकेत दे रही है। श्री सोनकर ने चेतावनी दिया कि डा. उदितराज जौनपुर के किसी कोने पर सभा आदि करेंगे तो वहां हम स्वजातीय लोग उनका विरोध करेंगे।

बता दें कि डा. उदितराज के विरोध का नेतृत्व करने वाले महेन्द्र सोनकर अखिल भारतीय खटिक विकास मंच के नगर अध्यक्ष के साथ सब्जी फल व्यापार संघ के वर्ष 1992 से लगातार महामंत्री हैं। इस अवसर पर छब्बू लाल, महेन्द्र प्रसाद, पप्पू, विजय कुमार, सुरेश चन्द्र, सुदर्शन, गुड्डू, रतन चन्द, विनोद, रंजीत, बरसातू, सुबास, रत्ती लाल, प्रदीप, सुरेश, सन्तोष, दिलीप सहित सैकड़ों स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे।

9thAnniversary: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें