Jaunpur News: मुआवजा वितरण में किसी भी किसान के साथ नहीं होगी नाइंसाफी: दिनेश चौधरी

अंश निर्धारण में राजस्व कर्मियों का किसान करे सहयोग : एसडीएम

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित किसानों की बजरंगनगर स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में पूर्व विधायक दिनेश चौधरी व एसडीएम शैलेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बैठक हुई। श्री चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण में जिस भी किसान की जमीन जा रही है, मुआवजा निर्धारण में उनके साथ कोई नाइंसाफी नहीं होंगी। जिनकी जितनी जमीन जाएगी उसका जो भी मुआवजा निर्धारित होगा उसके खाते में भेजी जाएगी। किसानों को चेताया, किसी भी विचौलियों के झांसे में न आए। योगी सरकार में कोई भी गलत नहीं कर पाएगा। सरकार हाइवे निर्माण पर विशेष ध्यान रखें हुए हैं। राजमार्ग का निर्माण हो जाने से क्षेत्र का विकास होगा।

एसडीएम शैलेंद्र कुमार ने किसानों से कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर राजमार्ग के निर्माण में जा रही जमीन का प्रभावित किसानों के अंश निर्धारण का कार्य राजस्वकर्मी कर रहे हैं। किसान अंश निर्धारण के कार्य में  राजस्व कर्मियों का सहयोग करे जिससे इसे जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके। एसडीएम ने अंश व मुआवजा निर्धारण की प्रकिया के संबंध में किसानों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया। इस अवसर पर डा. नरसिंह बहादुर सिंह, सूर्यनाथ सिंह, सुभाष सिंह एडवोकेट, प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह बबलू, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, प्रधान विनय सिंह, अभिषेक सिंह, आकाश जायसवाल, प्रदीप सिंह, रामदयाल सिंह, सुबाष सिंह, गोलू मिश्रा सहित उपस्थित रहे।

9thAnniversary: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रबंधक डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें