Jaunpur News: सर्पदंश से किशोर की गई जान

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोबरहा गांव में शुक्रवार को सर्पदंश से एक किशोर की मौत हो गई। स्वजन झाड़फूक के चक्कर में बेहोशी की हालत में उसे लेकर भागते रहे। बाद में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते स्वजन शव लेकर घर आ गए। शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचे सर्प मित्र नरेंद्र यादव ने शर्प को पकड़ जंगल में छोड़ दिया।

गांव निवासी अखिलेश यादव का 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस दोपहर घर के कमरे में रखा लोहे का बड़ा बाक्स खोलकर बिस्तर निकाल रहा था। नीचे बैठा सर्प उसके पैर में काट लिया। किशोर की चीख पुकार सुन स्वजन दौड़ कर कमरे में गये तब तक सांप किसी कोने में जा छुपा। स्वजन उसे झाड़फूक के लिए मिरसादपुर गांव ले गए। जहां हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

9thAnniversary: व्यवसायी एवं समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें