Jaunpur News: राज्य कर्मचारियों का विभिन्न खेलों का चयन/परीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। क्रीडा अधिकारी ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन हेतु सरकारी कर्मचारियों की खेल की सुविधा के लिए राज्य कर्मचारी कल्याण निधि से जिला/मण्डल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन विभिन्न खेलों-टेनिस, वाॅलीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एण्ड बेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावरलिफ्टिंग, क्रिकेट व हाॅकी में किया जायेगा।  समस्त जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में 08 अगस्त, 2025 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से किया जायेगा। जनपदीय चयन/ट्रायल्स में चयनित खिलाड़ी मण्डलीय चयन/ट्रायल्स जो दिनांक 12-13 अगस्त, 2025 को वाराणसी में होगा, में प्रतिभाग करेंगे। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: गीत-संग्रह गाँव तुम्हारे आऊंगा व कहानी लायनेश का हुआ लोकार्पण

उक्त चयन/ट्रायल्स में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे जो अपने कार्यालयाध्यक्ष अथवा विभागाध्यक्ष से चयन/ट्रायल्स में भाग लेने की अनुमति पत्र के साथ ही नाम, आई0डी0 नं0, जन्म तिथि, मो0 नं0, विभाग का नाम जहाॅं सेवारत है, सेवा में आने की तिथि, वर्तमान तैनाती तिथि, सेवा का प्रकार नियमित/दैनिक भोगी एवं विभाग पूर्ण सरकारी विभाग है अथवा आटोनामस आर्गनाइजेशन का प्रारूप भरकर साथ लायेंगे। राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त राज्य स्तरीय टीम का गठन किया जायेगा। चयनित टीम अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। जिला/मण्डल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर माना जायेगा। इस हेतु यात्रा-भत्ता आदि जैसी स्थिति हो, का भुगतान उनके विभाग द्वारा किया जायेगा। भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुसार सिविल सर्विसेज में आटोनाॅमास बाॅडी जैसे परिषद/बोर्ड/नगर निगम/पंचायत/पुलिस विभाग के कर्मचारी (अध्यापक/सहायक अध्यापक आदि) भाग नहीं लेंगे। सिविल सर्विसेज चयन/ट्रायल्स में पूर्ण रूप से सरकारी कर्मचारी ही भाग लेंगे।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें