Jaunpur News: दुर्घटना में युवक की मौत से स्वजनों पर टूटा पहाड़

पत्नी का मिटा सिंदूर, बेसहारा हुए तीन बच्चे

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। युवक की दुर्घटना में हुई मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। परिवार के पालक का असामयिक मौत से जहां पत्नी के सिर से आसमान हट गया। वहीं तीन बच्चे बेसहारा हो गये। पिता के बुढ़ापे का सहारा भी छिन गया। स्वजनों के रोने बिलखने से गांव का माहौल बोझिल हो गया। गांव निवासी 38 वर्षीय अमृतलाल गौतम पुत्र नोखई सोमवार को बाइक से अपने पड़ोसी राजेश गौतम के साथ बेलवाई शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। पवई थाना क्षेत्र खैरुद्दीन पुर गांव में सामने से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। गंभीर चोटें आने से अमृतलाल की मौके पर ही मौत हो गई। अनहोनी घटना की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पत्नी शिवकुमारी रोते रोते बेसुध हो जा रहीं हैं। वहीं पुत्र वियोग में पिता की हालत मानो विक्षिप्त सी हो गई हो। 17 वर्षीय बेटा आशिक, गुल्लू 12 वर्ष तथा 15 वर्षीय पुत्री मोनी के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: गीत-संग्रह गाँव तुम्हारे आऊंगा व कहानी लायनेश का हुआ लोकार्पण


*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें