Jaunpur News: बीएलओ की ड्यूटी लगाने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी, सौंपा पत्रक
कहा— बीएलओ के रूप में कार्य लिए जाने पर शिक्षा होगी प्रभावित
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिववचन यादव के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाए जाने पर नाराजगी जताते हुए उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार अमित सरोज को पत्रक सौंप न्याय की गुहार लगाई।
शिकायती पत्र में न्यायालय का हवाला देते हुए कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नियमावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य हेतु बीएलओ के रूप में शिक्षकों से कार्य लिए जाने पर छात्रों की शिक्षा प्रभावित होगी क्योंकि बीएलओ की ड्यूटी लंबे समय तक चलने वाला कार्य है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि बीएलओ के रूप में शिक्षकों की ड्यूटी लगाना अंतिम विकल्प होना चाहिए।इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार यादव व बृजेश कुमार गौतम समेत आदि शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राज्य कर्मचारियों का विभिन्न खेलों का चयन/परीक्षण
![]() |
विज्ञापन |