Jaunpur News: युवक का शव फांसी पर लटका मिलने से सनसनी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बुढ़ूपुर गांव में 20 वर्षीय दीपक का उसके कमरे में बीती रात को फंदे से लटकता शव मिला। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चलेगा। पुलिस ने बताया कि दीपक अपने गांव से बोल बम कांवड़ियों को शाम को विदा करके घर आया। इसके बाद अपने कमरे में चला गया। देर शाम जब खेती के काम से लौटकर घर आयी मां बिलासी देवी उसे बुलाने गई तो उसका शव को देखा।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: गीत-संग्रह गाँव तुम्हारे आऊंगा व कहानी लायनेश का हुआ लोकार्पण
बिलासी ने बताया कि उसके बेटे का शव दुपट्टे से पंखे में लटक रहा था। परिजन उसे फंदे से उतारकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था और अपने घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। भाई प्रदीप उससे छोटा है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
![]() |
विज्ञापन |