Jaunpur News: बारिश से कच्ची दीवार गिरी, किशोर की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के दरना गांव में सोमवार को अपरान्ह करीब ढाई बजे बारिश के दौरान एक कच्ची दीवार गिर गई। इस हादसे में 15 वर्षीय अंशू यादव दीवार के मलबे में दब गया। अंशू अपने घर से खेलने निकला था और पड़ोसी के मकान से गुजरते समय यह हादसा हुआ। ग्रामीणों और परिजनों ने किशोर को मलबे से निकाला और उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने अंशू को मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: युवक का शव फांसी पर लटका मिलने से सनसनी

अंशू सुधारक यादव का पुत्र था और उसका घर हादसा स्थल से लगभग सौ मीटर की दूरी पर था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना के बाद से  परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें