Jaunpur News: कोतवाली परिसर में गिरा बरगद का पेड़
बाल बाल बचे लोग, क्षेत्राधिकारी की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में सोमवार को सुबह सैकड़ों साल पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ अचानक गिर जाने से अफरातफरी मच गई। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं, जिसके चलते वह अचानक गिर पड़ा। इस हादसे में क्षेत्राधिकारी की सरकारी बोलेरो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन को ड्राइवर विजय यादव ने रोज़ की तरह कोतवाली परिसर में निर्धारित स्थान पर पार्क किया था। घटना के समय वाहन में कोई मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बारिश से कच्ची दीवार गिरी, किशोर की मौत
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और परिसर की साफ-सफाई का निर्देश दिया। इस घटना ने विभागीय सतर्कता और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि वर्षों पुराना यह पेड़ लंबे समय से कमजोर स्थिति में था।
फिलहाल राहत की बात यह है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सतर्कता की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
विज्ञापन |