Jaunpur News: 47 केन्द्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी परीक्षा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी- 2023 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला और बैठक संपन्न हुई। 

 जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक पाली में आयोजित होगी। जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22,176 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा को पारदर्शी, नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 47 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने विस्तार पूर्वक सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों के संबंध में जानकारी दी और आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से पिटाई, हालत गंभीर

कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान पूर्व में ही चेक कर ले, परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित की जाए जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार असुविधा का सामना न करना पड़े। आयोग के दिए गए दिशा निर्देशानुसार परीक्षा संपादित कराई जाएगी, किसी भी प्रकार की अवहेलना की दशा में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापक संवेदनशीलता बरतते हुए परीक्षा संपन्न कराएंगे। परीक्षार्थी की बिना पहचान सुनिश्चित किया प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कार्यशाला में बताया गया कि पर्यवेक्षक सुनिश्चित कराएंगे कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी ओएमआर शीट तथा प्रश्न पत्र पर अंकित बारकोड का मिलान अवश्य कर लें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, अनुभाग अधिकारी अजय शर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें