Jaunpur News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से पिटाई, हालत गंभीर
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। थाना क्षेत्र के परसौड़ी गांव में सोमवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की उसके ही पड़ोसियों द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घटना में घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
परसौड़ी गांव निवासी अभिषेक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसका भाई किशन कुमार सोमवार शाम घर के सामने खड़ा था, तभी गांव के ही सभाजीत, विक्की, राजू और राजन ने उसे घेर लिया और पुरानी रंजिश के चलते अचानक हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से की गई पिटाई में किशन के सिर और पीठ में गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद घायलावस्था में किशन थाने पहुंचा, पुलिसकर्मी प्राथमिक उपचार के लिए उसे सीएचसी डोभी ले गए। डाक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएंगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन से टकराकर युवक की मौत
![]() |
विज्ञापन |