Jaunpur News: रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन से टकराकर युवक की मौत


नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखलालगंज रेलवे फाटक के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जौनपुर से रायबरेली की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक सड़क किनारे मरणासन्न अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। मृतक की पहचान अजय गौतम पुत्र उमाशंकर गौतम, निवासी ग्राम जयरामपुर मंगरा, थाना बरसठी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, युवक ट्रेन आने के समय रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | National: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें