राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए: पुष्पेन्द्र
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
🇮🇳झंडा ऊँचा रहे हमारा।
आज राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए-पुष्पेन्द्र
आपस में हम लोग एक दूसरे को जन्मदिन की बधाई देते रहते हैं!
आज अपने देश की आन,बान और शान तथा स्वाभिमान के प्रतीक🇮🇳तिरंगे को बधाई व सम्मान देने का दिन है।आज #तिरंगा_दिवस है।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक, कामरूप से कच्छ तक 140 करोड़ भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोते 'तिरंगा' के सम्मान की रक्षा के लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं।
हिमालय की चोटियों से हिन्द महासागर की लहरों तक, कश्मीर की घाटियों से कन्याकुमारी की धाराओं तक 'तिरंगा' 140 करोड़ भारतीयों की आत्मा,अस्मिता,अखंडता और एकात्मता का गौरवमयी प्रतीक है।
“त्याग,बलिदान और शांति का प्रतीक...हमारा राष्ट्रीय ध्वज हम सब को समृद्धि व विकास के पथ पर सदैव अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है।”
#राष्ट्रीय_ध्वज_अंगीकरण_दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
हम सभी इसके सम्मान की रक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध और संकल्पित हैं।
जय हिंद 🇮🇳
राष्ट्रवादी समाजसेवी🙏पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#NationalFlagAdoptionDay 🇮🇳