Jaunpur News: हत्या आरोपी के भाई पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला,जौनपुर। उपाध्यायपुर निवासी अनुराग शर्मा की हत्या मामले में जेल में बंद पंकज सिंह के बड़े भाई संजय सिंह के खिलाफ सोमवार देर शाम सरपतहां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से पिटाई, हालत गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपाध्यायपुर निवासी बनारसी सोनी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ निवासी संजय सिंह ने उन्हें और उनके बेटे को मोबाइल पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे उनका पूरा परिवार भयभीत है। पीड़ित ने धमकी से संबंधित ऑडियो क्लिप भी पुलिस को साक्ष्य के रूप में सौंपी है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संजय सिंह के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
![]() |
विज्ञापन |