Jaunpur News: विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालो ने हत्या का लगाया आरोप
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर चौकियां में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के मायके पक्ष के लोगो की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुची तो विवाहिता का शव उसके कमरे में पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हत्या आरोपी के भाई पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज
मंगलवार को भोर में रागिनी के मायके पक्ष के लोगो ने लाइन बाजार थाने पर सूचना दिया कि उसकी पुत्री रागिनी का कॉल कट कर दिया जा रहा है। खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कला के मायके पक्ष ने किसी अनहोनी की आशंका जताई। जिस पर चौकी पुलिस मुकेश सोनकर के घर पहुच गए। पुलिस ने देखा तो विवाहिता रागिनी (24) का शव उसके कमरे में पड़ा हुआ था। विवाहिता के गले मे निशान बना हुआ मिला। विवाहिता की सास और अन्य सदस्य फरार हो गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि रागिनी के पिता मोहन सोनकर के द्वारा तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
विज्ञापन |