Jaunpur News: डा.राखी सिंह का प्रवक्ता पद पर चयन, परिजनों में खुशी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बदलापुर विकास खंड के ग्राम फत्तूपुर निवासी डा. राखी सिंह पत्नी विक्रमजीत सिंह (इंजीनियर) का स्ववित्त पोषित मोहम्मद हसन डिग्री कालेज में प्रवक्ता भूगोल पद पर चयन होने पर परिजनों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। 

राखी सिंह की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है, कुलसचिव डा. विनोद सिंह, डा. शिवलोचन सिंह, प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान, राधेश्याम सिंह, डा निलेश सिंह, भारत सिंह, सत्यम सिंह,  सुनीता सिंह, डा.सहनवाज, विद्याधर राय विद्यार्थी सहित बडी संख्या में लोगों ने खुशी जाहिर किया है। डा.राखी सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को दिया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालो ने हत्या का लगाया आरोप 

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें