Jaunpur News: पति गया था ससुराल पत्नी घर में लगाई फांसी
पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जांच में जुटी
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बढ़ौना नुनियान बस्ती में 9:00 बजे के करीब एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सवको कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई घटना के विषयमै बताते चलें कि उक्त गांव निवासी मृतक प्रियंका चौहान का पति शशिकांत चौहान विगत एक हफ्ते से अपने ससुराल में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था उसकी पत्नी दो बच्चों को साथ लेकर अकेले घर संभाल रही थी की 22 जुलाई को 8:30 के करीब वह अपने जेठानी की लड़की आंचल चौहान को कुछ सब्जी दिया बनाने के लिए और पुनह करकट निर्मित अपने रूम में चली गई 9:00 के करीब आंचल अपने चाची के पास यह पूछने के लिए गई की चाची सब्जी किस तरीके से बनाना है दरवाजा खोलकर जब अंदर प्रवेश की तो वहां का दृश्य देखकर अवाक रहगई वह फांसी के फंदे पर झूलती हुई नजर आई वह चिल्लाते हुए पड़ोसियों को बताई क्योंकि उसके घर के सभी सदस्य रिश्तेदारी गए हुए थे घटना की सूचना पाकर रिश्तेदारी से सभी वापस आ गए और उसका पति भी ससुराल से वापस आ गया सूचना पाकर मौके पर थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचकर सवको उतरवा कर कब्जे में ले लिया और आवश्यक लिखा पढ़ी करते हुए पीएम हाउस भेज दिया। मृतिका एक रस्सी के सहारे करकट में फांसी लगाई थी उसके नीचे पलंग के बगल एक गड्ढा खोदा गया था वहा पर फावड़ा मौजूदथा उसके दोनों हाथ लाल कपड़े से बधै थे और उसका पाव गड्ढे में था फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डा.राखी सिंह का प्रवक्ता पद पर चयन, परिजनों में खुशी
![]() |
विज्ञापन |