Jaunpur News: बिजली का खंभा टूटकर डॉक्टर के मकान पर गिरा, बारजा क्षतिग्रस्त

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के सदरगंज मोहल्ले में मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब सड़क के किनारे लगा एक विद्युत पोल टूट कर एक चिकित्सक के मकान पर जा गिरा जिससे मकान का बारजा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। सदरगंज मोहल्ले में डॉ. अरुण कुमार मिश्रा के मकान के सामने लगा विद्युत पोल टूट कर गिर गया, जिससे मकान का बारजा टूट कर क्षति ग्रस्त हो गया। पड़ोस के हेमंत गुप्ता की गाय को भी गंभीर चोटें आई। डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने बिजली विभाग के विरुद्ध कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। जेई शहजाद अली ने बताया कि किसी ट्रैक्टर से फंस कर खंभा टूट गया है। अज्ञात ट्रैक्टर व चालक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी जाएगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें